उत्तराखंड

uttarakhand

तेज आंधी और ओले से लोगों को मिली राहत, किसान हुए परेशान

By

Published : May 15, 2019, 11:25 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:18 AM IST

सरोवरी नगरी नैनीताल में बुधवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.

weather change

हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे तापमान पर दोपहर बाद अचानक आई तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने ब्रेक लगा दिया है. वहीं नैनीताल में भी जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे यहां का मौसम सुहाना हो गया है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

पढ़ें- कल से हेली सेवा शुरू होने के आसार, बुधवार को किया गया 4 हेलीपैड का निरीक्षण

हल्द्वानी में धूल भरी आंधी के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. आंधी में गाड़ियों की रफ्तार थम गई थी. जिस कारण कई जगह जाम की स्थिति बनी रही. करीब आंधे घंटे तक चले इस आंधी-तूफान में किसानों को नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान आम और लीची की फसल को हुआ है.

पढ़ें- मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, सौजन्या ने अफसरों को बताई सावधानियां

वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो सरोवरी नगरी नैनीताल में बुधवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे यहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. इसके अलावा रानीबाग और भीमताल में भी झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.

Last Updated : May 16, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details