हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. रेलवे प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. साथ ही जलभराव से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, बारिश का पानी लालकुआं रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के ट्रक में जा पहुंचा है. जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है और सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. पानी के चलते रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, पानी कम होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.