हल्द्वानीः गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. शहर में पानी सप्लाई करने के लिए बनाए गए नलकूपों में चार नलकूप खराब पड़े हैं. जिसके चलते शहर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत होने लगी है. ऐसे में जल संस्थान अब उक्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा है, लेकिन टैंकरों के सप्लाई से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. फिलहाल जल संस्थान ट्यूबेल को जल्दी ठीक करने का दावा कर रहा है.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना का कहना है कि गौला नदी से वर्तमान समय में 38 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. शीशमहल के चार और शीतला हट के एक वाटर फिल्टर प्लांट से शहर में पेयजल की सप्लाई की जा रही है.