हल्द्वानीः पारा चढ़ते ही प्रदेश में पेयजल संकट गहराने लगा है. इन दिनों मुस्लिम बाहुल्य इलाके वनभुलपुरा में स्थानीय लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर डेढ़ महीने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. जिसके कारण रमजान के पाक महीने में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. आलम ये है कि रोजेदारों को रोजा खोलने के दौरान भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था सुचारू करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि वनभुलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. रमजान के पाक महीने में रोजेदार सुबह से शाम तक पांच बार की नमाज अदा करते हैं, लेकिन इन रोजेदारों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके इलाकों में बीते डेढ़ महीने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण उन्हें पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा दिन पानी इकठ्ठा करने में बीत जाता है. ऐसे में उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है.