हल्द्वानी: मानसून के दौरान हल्द्वानी शहर में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या बनी रहती है. जलभराव से निजात पाने के लिए अब मास्टर प्लान के तहत कार्य होने जा रहा है, जिससे शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकें. कार्य योजना को लेकर सिंचाई विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मुंबई की फीडबैक नाम की कंपनी इस प्रोजेक्ट को तैयार करेगी. योजना के तहत उत्तराखंड के 6 शहरों का ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाना है, जिसमें हल्द्वानी शहर भी शामिल है.सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि हल्द्वानी, देहरादून रुड़की, भगवानपुर ,ऋषिकेश, और हरिद्वार में मास्टर प्लान के तहत ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाना है. जिसमें हल्द्वानी नगर निगम भी शामिल है, योजना के तहत मुंबई की एक कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजा गया है. शहर की ड्रेनेज सिस्टम को कैसे ठीक किया जाए, इसको लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है.