उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से जलमग्न हुई शहर की सड़कें, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

हल्द्वानी में मूसलाधार बरसात की वजह से सिंचाई विभाग और नगर निगम की नहरें और नालियां बंद हो गई हैं. जिससे सारा गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है.

शहर में रेंगते दिखाई दिए वाहन.

By

Published : Jul 14, 2019, 12:21 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी की सड़कें इन दिनों बारिश से तालाब में तब्दील हो गईं हैं. नगर निगम नगर की नाकामी और सिंचाई विभाग की लापरवाही से शहर की सड़कों में कीचड़ और पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़के नहर जैसी दिखने लगती हैं. जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

बारिश से जलमग्न हुई शहर की सड़कें.

हल्द्वानी में मूसलाधार बरसात की वजह से सिंचाई विभाग और नगर निगम की नहरें और नालियां बंद हो गई हैं. जिससे सारा गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. सड़कों पर नहर के बराबर पानी बह रहा है. जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. हालात ये हैं कि रिहायशी इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया. वहीं बारिश के पानी से शहर में वाहन रेंगते साफ दिखाई दिए. जिसकी वजह से लोगों को कई घंटे जाम के झाम से परेशान होना पड़ा.

मॉनसून सीजन से पहले नहर और और नालियों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि नहर नालों पर कई जगह अतिक्रमण हो चुके हैं, जिसको जल्द तोड़ा जाएगा. अतिक्रमण की वजह से शहर में जलभराव की स्थिति बन जाती है. बरसात के दौरान पानी नाली और नालों में अधिक मात्रा में आने के चलते नहर, नाली चौक हो जाते हैं.

पढ़ें-शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां

ऐसे में पानी सड़कों पर बहने लगता है. नगर निगम इन नालों और नालियों को समय-समय पर सफाई करवाता रहता है और इसके लिए टीमें भी लगाई गई है. भले ही नगर निगम के अधिकारी कुछ भी दलीलें दें, लेकिन जो तस्वीरें शहर से आ रही हैं वे विभाग के व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोल रही हैं.

दरअसल, नहर और नालों का साफ रखने का जिम्मा संभालने वाले नगर निगम और सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से न सिर्फ पहाड़ों को जाने वाले राहगीरों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि, घंटों तक लोग जाम में भी फंसे रहे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें बरसात में प्रशासन के नहीं बल्कि खुद के भरोसे रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details