हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी की सड़कें इन दिनों बारिश से तालाब में तब्दील हो गईं हैं. नगर निगम नगर की नाकामी और सिंचाई विभाग की लापरवाही से शहर की सड़कों में कीचड़ और पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़के नहर जैसी दिखने लगती हैं. जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
हल्द्वानी में मूसलाधार बरसात की वजह से सिंचाई विभाग और नगर निगम की नहरें और नालियां बंद हो गई हैं. जिससे सारा गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. सड़कों पर नहर के बराबर पानी बह रहा है. जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. हालात ये हैं कि रिहायशी इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया. वहीं बारिश के पानी से शहर में वाहन रेंगते साफ दिखाई दिए. जिसकी वजह से लोगों को कई घंटे जाम के झाम से परेशान होना पड़ा.
मॉनसून सीजन से पहले नहर और और नालियों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि नहर नालों पर कई जगह अतिक्रमण हो चुके हैं, जिसको जल्द तोड़ा जाएगा. अतिक्रमण की वजह से शहर में जलभराव की स्थिति बन जाती है. बरसात के दौरान पानी नाली और नालों में अधिक मात्रा में आने के चलते नहर, नाली चौक हो जाते हैं.