नैनीतालः सूबे में मॉनसून जमकर बरस रहा है. भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध नैनी झील का जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं जलस्तर ने पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस बार जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने झील के निकासी द्वार खोल दिए हैं. वहीं, नैनी झील में लबालब भरा पानी झील की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है.
बता दें कि, ब्रिटिश काल से नियम है कि जुलाई महीने में जब झील का जलस्तर 8.5 फीट होता है तो झील से पानी की निकासी की जाती है, लेकिन इस बार झील का जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास पहुंच गया है. जिसे देखते हुए पानी की निकासी कर दी गई है. जिससे झील पर दबाव न पड़े और झील सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान