उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी झील हुई रिचार्ज, जलस्तर 11 फीट पहुंचने पर खोले गए गेट - नैनी झील का जलस्तर

ब्रिटिश काल से नियम है कि जुलाई महीने में जब झील का जलस्तर 8.5 फीट होता है तो झील से पानी की निकासी की जाती है, लेकिन इस बार झील का जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास पहुंच गया है. जिसे देखते हुए पानी की निकासी कर दी गई है.

naini lake
नैनी झील

By

Published : Jul 28, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:30 PM IST

नैनीतालः सूबे में मॉनसून जमकर बरस रहा है. भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध नैनी झील का जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं जलस्तर ने पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस बार जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने झील के निकासी द्वार खोल दिए हैं. वहीं, नैनी झील में लबालब भरा पानी झील की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है.

नैनी झील के जलस्तर में बढ़ोत्तरी.

बता दें कि, ब्रिटिश काल से नियम है कि जुलाई महीने में जब झील का जलस्तर 8.5 फीट होता है तो झील से पानी की निकासी की जाती है, लेकिन इस बार झील का जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास पहुंच गया है. जिसे देखते हुए पानी की निकासी कर दी गई है. जिससे झील पर दबाव न पड़े और झील सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान

झील के जलस्तर पर नजर-

झील का जलस्तर.

लॉकडाउन ने झील को किया रिचार्ज
आजादी के बाद आज पहली बार नैनी झील का जलस्तर 11 फीट के आसपास पहुंचा है. बीते सालों नैनी झील का जलस्तर शून्य से नीचे जाने लगा था. जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों के सामने पीने के पानी की किल्लत होने लगी थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते कोई भी पर्यटक नैनीताल नहीं पहुंचा और नतीजा आज नैनीताल की झील का जलस्तर 11 फीट के आसपास पहुंच गया है.

वहीं, जुलाई महीने में नैनी झील का जलस्तर करीब 11 फीट के आसपास देखकर पर्यावरण प्रेमियों समेत स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. क्योंकि, नैनी झील में लबालब भरा पानी झील के सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. पर्याविद इसे अच्छा संकेत मान रहे है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details