उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: एक बार फिर चिंता का सबब बना नैनी झील का घटता जलस्तर - water level of Naini lake

नैनी झील का घटता जलस्तर एक बार फिर चिंताजनक बना हुआ है. जिसके चलते पर्यटन सीजन के दौरान नगर में पीने के पानी की किल्लत हो सकती है. ऐसे में यहां कि स्थानीय जनता के साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

चिंता का सबब बना नैनी झील का घटता जलस्तर.

By

Published : Nov 22, 2019, 6:57 PM IST

नैनीताल:सर्दियों की शुरुआत होते ही नैनीझील का जलस्तर भी घटने लगा है. नवंबर माह में ही झील का जलस्तर लगभग 7 फीट कम हो गया है. पिछले कई सालों से नैनीझील का गिरता जलस्तर स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी की शान कही जाने वाली नैनीझील का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है. जिससे आने वाले समय में नैनीताल वासियों के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

चिंता का सबब बना नैनी झील का घटता जलस्तर.

मौसम की बेरुखी के चलते इस साल कम मात्रा में बारिश हुई है, जिसके चलते नैनीझील पूरी तरह नहीं भर पाई. वहीं, अब सर्दियों की शुरुआत होते ही नैनीझील का जलस्तर पिछले साल की अपेक्षा करीब 2 फीट नीचे चला गया है. जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए भी चिंतनीय विषय है.

आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2018 में करीब 2061 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. जिसके बाद झील का जलस्तर 12 फिट से घटकर 9 फिट 0.2 इंच पहुंच गया था. वहीं, इस साल 1485 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते नवंबर 2019 में झील का जलस्तर करीब 7 फिट 0.5 इंच पहुंच गया है.

ये भी पढ़े:देवभूमि के इन पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

वहीं, इस, मामले को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि झील के जलस्तर को घटने से रोकने के लिए सिंचाई विभाग रोस्टिंग का कार्य कर रहा है. जिसके तहत रोजना करीब 16 एमएलडी पेयजल आपूर्ति और अन्य कार्यों के लिए सप्लाई किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details