नैनीताल:सर्दियों की शुरुआत होते ही नैनीझील का जलस्तर भी घटने लगा है. नवंबर माह में ही झील का जलस्तर लगभग 7 फीट कम हो गया है. पिछले कई सालों से नैनीझील का गिरता जलस्तर स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी की शान कही जाने वाली नैनीझील का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है. जिससे आने वाले समय में नैनीताल वासियों के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम की बेरुखी के चलते इस साल कम मात्रा में बारिश हुई है, जिसके चलते नैनीझील पूरी तरह नहीं भर पाई. वहीं, अब सर्दियों की शुरुआत होते ही नैनीझील का जलस्तर पिछले साल की अपेक्षा करीब 2 फीट नीचे चला गया है. जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए भी चिंतनीय विषय है.