रामनगरः नैनीताल जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. रामनगर में बहने वाली कोसी नदी भी उफान पर है. इतना ही नहीं कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है. आज दोपहर 2:30 बजे जलस्तर 25 हजार क्यूसेक तक जा पहुंचा. उधर, काठगोदाम बैराज से 16 हजार क्यूसेक पानी गौला नदी में छोड़ा गया है.
बता दें कि बीते 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से रामनगर समेत पहाड़ी इलाकों के कई रास्ते बंद हो चुके हैं. गदेरे, नाले और नदियां उफान पर हैं. रामनगर की बात करें तो भारी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बीते रोज कोसी नदी का जलस्तर 16 हजार क्यूसेक था. आज भी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःधर्मनगरी हरिद्वार में गंगा ने पार किया खतरे का निशान, प्रशासन अलर्ट
महज आधे घंटे में ही 25 हजरा क्यूसेक जा पहुंचा कोसी का जलस्तर