उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला नदी का जलस्तर घटकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 48 क्यूसेक पर आया, गहराने लगी पेयजल समस्या - पानी की समस्या

गौला नदी का जलस्तर लगातार गिरने से पानी की समस्या खड़ी हो गई है. यही हाल रहा तो पेयजल की समस्या और विकट हो सकती है.

गौला नदी
गौला नदी

By

Published : May 6, 2021, 2:03 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:27 PM IST

हल्द्वानी: सिंचाई के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली गौला नदी का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. बुधवार को गौला नदी का जलस्तर गिरकर 48 क्यूसेक पहुंच गया. गौला नदी न केवल आधे शहर की प्यास बुझाती है, बल्कि आसपास के किसानों के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन भी है.

अपर सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने दी जानकारी

इन दिनों शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए 30 क्यूसेक पानी जल संस्थान को गौला नदी से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे शहरवासियों की प्यास बुझ सकें. अपर सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले साल मई महीने में गौला नदी का जलस्तर 250 क्यूसेक के करीब था. हर बार सिंचाई के लिए 70 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन नदी में पानी उपलब्ध नहीं होने के चलते इस बार 18 क्यूसेक पानी ही सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है.

गौला नदी का जलस्तर घटा.

पढ़ें: बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता पहुंचा अस्पताल, जवाब सुनकर उड़े होश

बारिश न होने से बढ़ी परेशानी
वर्तमान समय में गौला नदी का जलस्तर 48 क्यूसेक तक पहुंच गया है. अगर आने वाले कुछ दिनों तक बरसात नहीं हुई तो पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हल्द्वानी के कई इलाकों में तो पेयजल संकट खड़ा भी हो गया है, जहां जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details