हल्द्वानी: शहर में अमृत योजना के तहत डाली गई पानी और सीवर की लाइन शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. योजना के तहत शहर में जगह-जगह सड़क को काटकर पाइप लाइन और सीवर लाइन डाल तो दी गई है, लेकिन कार्यदायी संस्था मार्ग को दुरुस्त करना भूल गई है. नतीजतन सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. वहीं, सड़कों पर खोदे गए गड्ढे में कार्यदायी संस्था द्वारा केवल मिट्टी का भरान कर पिछले एक साल से अधिक समय से छोड़ दिया गया है.
अमृत योजना के तहत शहर के कई इलाकों में पाइप लाइन और सीवर लाइन सड़क के बीचों-बीच डाल दी गई है. लेकिन कार्यदायी संस्था सड़क को डामरीकरण करने का जहमत तक नहीं उठा रही है. बताया जा रहा है कि योजना के तहत ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण भी किया जाना है, जिसके लिए ठेकेदार को पैसा भी दिया गया है. लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य को अधर में छोड़ दिया गया है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें-प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, 20 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो-वॉलीबॉल लीग