उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ठेकेदार की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश - Haldwani Sewer Line News

शहर के कई इलाकों में पानी और सीवर की लाइन सड़क के बीचों-बीच डाल दी गई है. मार्ग की हालत खस्ता होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Haldwani News
ठेकेदार की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

By

Published : Jul 27, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 12:09 PM IST

हल्द्वानी: शहर में अमृत योजना के तहत डाली गई पानी और सीवर की लाइन शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. योजना के तहत शहर में जगह-जगह सड़क को काटकर पाइप लाइन और सीवर लाइन डाल तो दी गई है, लेकिन कार्यदायी संस्था मार्ग को दुरुस्त करना भूल गई है. नतीजतन सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. वहीं, सड़कों पर खोदे गए गड्ढे में कार्यदायी संस्था द्वारा केवल मिट्टी का भरान कर पिछले एक साल से अधिक समय से छोड़ दिया गया है.

अमृत योजना के तहत शहर के कई इलाकों में पाइप लाइन और सीवर लाइन सड़क के बीचों-बीच डाल दी गई है. लेकिन कार्यदायी संस्था सड़क को डामरीकरण करने का जहमत तक नहीं उठा रही है. बताया जा रहा है कि योजना के तहत ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण भी किया जाना है, जिसके लिए ठेकेदार को पैसा भी दिया गया है. लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य को अधर में छोड़ दिया गया है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ठेकेदार की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी.

पढ़ें-प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, 20 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो-वॉलीबॉल लीग

सबसे ज्यादा मुसीबत शहरवासियों को बरसात में उठानी पड़ रही है, क्योंकि सड़क पर गड्ढों पर पानी भरने से हादसे का खतरा बना हुआ है. स्थानीय जनप्रतिनिधि हेमंत साहू का कहना है कि अमृत योजना के तहत खोदे गए सड़क के पुनर्निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को भी ज्ञापन और मौखिक अवगत करा चुके हैं. उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा.

पढ़ें-2022 में कांग्रेस का चेहरा CM की शपथ ले, मैं ये काम पूरा करूंगा- हरदा

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके पास भी शिकायत आ चुकी है. कार्यदायी संस्था को नोटिस भी भेजा गया है. अगर, कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज और कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details