कालाढूंगी: नगर पंचायत ने कूड़े को जैविक खाद में बदलने के लिए 10 पिट बनाए हैं. इन पिट की मदद से कूड़े को खाद में बदलकर किसानों को बेचा जाएगा. कालाढूंगी नगर पंचायत की अधिशासी अभियंता प्रतिभा कोहली ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा डेढ़ लाख रुपये की लागत से ये पिट बनाया गया. जोकि पर्यावरण के लिए भी काफी हद तक फायदेमंद साबित होगा.
बता दें कि नगर पंचायत ने जैविक और अजैविक कूड़े के निस्तारण के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक, सरकारी अस्पताल, थाने, राजकीय इंटर कॉलेज जैसी कई जगहों पर टैंक बनाए हैं. नगर पंचायत के इस कार्य की पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा ने सरहाना करते हुए कहा की कॉलेज और हॉस्टल का कचरा अब जैविक खाद के रुप में खेतों तक पहुंचेगा.