हल्द्वानी: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां की जा रही हैं. हल्द्वानी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड को सजाया जा रहा है. यहां की दीवारों को कुमाऊं की प्रसिद्ध ऐपण कला से सजाया जा रहा है. ऐपण को बेहद ही शुभ माना गया है. जिसे दीपावली और अन्य शुभ अवसरों पर बनाया जाता है. इसके अलावा 22 जनवरी को यहां हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसी दिन भव्य दीपोत्सव भी होगा.
स्थानीय निवासी पुष्पा रौतेला ने बताया कि रामलीला ग्राउंड में 22 जनवरी को दीपावली के त्यौहार जैसा कार्यक्रम किया जाएगा. यहां अयोध्या की तर्ज पर तैयारी की जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य त्यौहार के रूप में मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए खुशी का दिन है.