उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खास होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐपण से सजाई जा रही दीवारें, दीपोत्सव की तैयारियां - Ayodhya Ram Temple

Deepotsav in Haldwani, Haldwani Ramlila Ground हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड की दीवारों को ऐपण से रंगा जा रहा है. इसके साथ ही इस दिन यहां भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
हल्द्वानी में खास होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 4:48 PM IST

हल्द्वानी में खास होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

हल्द्वानी: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां की जा रही हैं. हल्द्वानी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड को सजाया जा रहा है. यहां की दीवारों को कुमाऊं की प्रसिद्ध ऐपण कला से सजाया जा रहा है. ऐपण को बेहद ही शुभ माना गया है. जिसे दीपावली और अन्य शुभ अवसरों पर बनाया जाता है. इसके अलावा 22 जनवरी को यहां हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसी दिन भव्य दीपोत्सव भी होगा.

स्थानीय निवासी पुष्पा रौतेला ने बताया कि रामलीला ग्राउंड में 22 जनवरी को दीपावली के त्यौहार जैसा कार्यक्रम किया जाएगा. यहां अयोध्या की तर्ज पर तैयारी की जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य त्यौहार के रूप में मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए खुशी का दिन है.

पढे़ं-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हुआ साधु संतों का पहला जत्था, बोले- रामकाज के लिए जा रहे अयोध्या

ऐपण कलाकार पूजा ने कहा 22 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ रामलीला ग्राउंड में दीप जलाये जाएंगे. सैकड़ों श्रद्धालु यहां आकर खुशियां मनाएंगे. उन्होंने बताया वो अपनी कला के जरिये राम के काज में शामिल हो रही हैं. जिसकी उन्हें खुशी है. ऐपण कलाकार पूजा ने कहा रामलीला ग्राउंड की दीवारों को राम रंग में रंगा जा रहा है. उन्होंने कहा रामलीला ग्राउंड को सजाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को खास बनाने की कोशिश उनकी ओर से की जा रही है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कड़ाके की सर्दी में भी कलाकार पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details