उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं जिला पंचायत उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म, 27 जून को होगी वोटिंग

लालकुआं जिला पंचायत उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन था. यहां 27 जून को मतदान होना है. इस बार 26464 मतदाता यहां वोटिंग करेंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Voting for Lalkuan District Panchayat by-election will be held on June 27
लालकुआं जिला पंचायत उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

By

Published : Jun 25, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 5:31 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए मतदान 27 जून को होना है. प्रचार के आज आखिरी दिन प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार को तेज दिया है. 27 मई को मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला पंचायत सदस्य के इस सीट पर 48 बूथों पर 26464 मतदाता अपना मतदान करेंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला लालकुआं के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट और बीजेपी नेता कमलेश चंदोला के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने यहां अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा है.

चुनाव नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया है. 26 जून को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. 27 जून को मतदान होना है. जबकि 29 जून को परिणाम घोषित होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ब्लॉक परिसर में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां मतगणना होगी. चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी.

लालकुआं जिला पंचायत उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

पढ़ें-शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का फोकस, गढ़वाल-कुमाऊं में शक्तिपीठों और मंदिरों को किया जाएगा विकसित

गौरतलब है जिला पंचायत सदस्य रहे मोहन सिंह बिष्ट 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत को हराया था. मोहन बिष्ट के चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत की सीट खाली हो गई थी, जिसके लिए 27 जून को उपचुनाव होना है. इस सीट पर 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य मुकाबला कमलेश चंदोला और विधायक मोहन सिंह के बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट के बीच है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details