हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए मतदान 27 जून को होना है. प्रचार के आज आखिरी दिन प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार को तेज दिया है. 27 मई को मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला पंचायत सदस्य के इस सीट पर 48 बूथों पर 26464 मतदाता अपना मतदान करेंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला लालकुआं के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट और बीजेपी नेता कमलेश चंदोला के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने यहां अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा है.
चुनाव नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया है. 26 जून को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. 27 जून को मतदान होना है. जबकि 29 जून को परिणाम घोषित होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ब्लॉक परिसर में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां मतगणना होगी. चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी.