रामनगर/बेरीनाग/हल्द्वानी/अल्मोड़ा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रामनगर, बेरीनाग, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में मतदाता जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
रामनगर में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता दिवस का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीसी पंत ने किया. इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय के संदेश को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएन जोशी ने छात्र-छात्राओं के साथ साझा करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रतिबद्ध है. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचकीय प्रतिभागिता के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान को सफल बनाने हेतु वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों के मतदाता पहचान-पत्र, मतदाताओं के स्थान परिवर्तन, त्रुटि संशोधन आदि कार्यों को सक्रियता से पूर्ण किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया को भी समझाया. वहीं, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा कन्नौजिया ने विद्यार्थियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब, वोटर हेल्पलाइन ऐप और हेल्प नंबर 1950 की जानकारी दी. जिसके बाद प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को बताते हुए मतदान में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्षता, स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ग्रहण कराई.