कालाढूंगी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर रात 2 बजे तक चली. कालाढूंगी के कोटाबाग विकासखंड में 7 चरणों में मतगणना हुई. वहीं, जिला पंचायत की 3 सीटों के लिए मतगणना कोटाबाग ब्लॉक में चल रही है. सुबह से ही प्रशासन मतगणना को समय पर निपटाने की कोशिश कर रहा था. मतगणना में ग्राम प्रधानों का रिजल्ट सबसे पहले घोषित हुआ. सबसे अंत मे जिला पंचायत सदस्य के वोटों की गिनती हुई.
बता दें कि कोटाबाग ब्लॉक में इस बार मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई. प्रत्येक टेबल में एक पर्यवेक्षक और तीन कर्मचारी मौजूद रहे. साथ ही परिणाम जानने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए.