उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी-दिल्ली रूट पर 6 वॉल्वो बसों का संचालन, जानिए समय और किराया - हल्द्वानी हिंदी समाचार

उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी से दिल्ली रूट पर 6 वॉल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया है. इन बसों का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही किराया भी तय कर दिया गया है.

haldwani
वोल्वो बसों का संचालन

By

Published : Nov 6, 2020, 11:28 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड परिवहन निगम ने साधारण रोडवेज सेवा के बाद अब हल्द्वानी से दिल्ली के लिए वॉल्वो बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है. आज से दिल्ली रूट पर रोजाना 6 वॉल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है.

उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से अधिकतर रूटों पर साधारण बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में परिवहन निगम ने धीरे-धीरे अन्य रूटों पर भी AC और वॉल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया है. परिवहन निगम ने हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 819 रुपए का किराया तय किया है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ हुआ शुभारंभ

हल्द्वानी रोडवेज से वॉल्वो बसों का संचालन...

बस दिल्ली जाने का टाइम
पहली बस सुबह 8 बजे
दूसरी बस सुबह 9 बज कर 30 मिनट पर
तीसरी बस सुबह 10 बजे
चौथी बस शाम 8 बजे
पांचवीं बस रात 9 बजे
छठवीं बस रात 10 बजे



रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि वॉल्वो बसों का संचालन शासन के निर्देश के बाद ही किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने केवल 50% वॉल्वो बसों को ही आनंद विहार डिपो में प्रवेश की अनुमति दी है. प्रवेश की अनुमति के अनुसार ही आगे की बसों का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामनगर: कालूसिद्ध और खड़ंजा खनन गेट भी उपखनिज के लिए खोले गए

गौर हो कि हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 3 ट्रेनों का संचालन किया जाता है. लेकिन वर्तमान में केवल 1 शताब्दी ट्रेन का संचालन ही हो रहा है. ऐसे में लोगों को दिल्ली जाने के लिए एकमात्र विकल्प रोडवेज की बसें ही हैं. ऐसे में परिवहन विभाग को उम्मीद है कि आगे दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details