हल्द्वानी:पहले से घाटे में चल रहे परिवहन निगम के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला है. वहीं यात्रियों की कम आवाजाही से रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जहां रोडवेज की साधारण बसें 70 से 80 प्रतिशत यात्रियों के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं तो वहीं वोल्वो बसों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते निगम ने आधे से अधिक बसें खड़ी कर दी हैं.
क्षत्रिय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल अंतर्गत हल्द्वानी काठगोदाम और रुद्रपुर डिपो से 13 वोल्वो बसों का रोजाना संचालन दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ के रूटों पर किया जाता है. लेकिन वर्तमान समय में तीन रूटों पर यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में वर्तमान समय में 4 से 5 बसों का ही रोजाना संचालन हो पा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने वोल्वो बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की है. जिससे यात्री घर बैठे बसों के टिकट बुक करा सकें.