उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोल्वो बसों को नहीं मिल पा रहे यात्री, निगम ने कई बसों का संचालन किया बंद - volvo buses not getting passengers

कोरोना लॉकडाउन के बाद से परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जहां रोडवेज की साधारण बसें 70 से 80 प्रतिशत यात्रियों के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं तो वहीं वोल्वो बसों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं.

volvo-buses
बसों का संचालन किया बंद

By

Published : Jan 27, 2021, 9:37 AM IST

हल्द्वानी:पहले से घाटे में चल रहे परिवहन निगम के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला है. वहीं यात्रियों की कम आवाजाही से रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जहां रोडवेज की साधारण बसें 70 से 80 प्रतिशत यात्रियों के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं तो वहीं वोल्वो बसों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते निगम ने आधे से अधिक बसें खड़ी कर दी हैं.

क्षत्रिय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल अंतर्गत हल्द्वानी काठगोदाम और रुद्रपुर डिपो से 13 वोल्वो बसों का रोजाना संचालन दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ के रूटों पर किया जाता है. लेकिन वर्तमान समय में तीन रूटों पर यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में वर्तमान समय में 4 से 5 बसों का ही रोजाना संचालन हो पा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने वोल्वो बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की है. जिससे यात्री घर बैठे बसों के टिकट बुक करा सकें.

पढ़ें:लाल किले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराए अपने झंडे, गुंबदों पर भी चढ़े 'उत्पाती'

लेकिन वर्तमान समय में प्रत्येक बस के लिए 5 से 10 सीटें ही ऑनलाइन बुकिंग हो रहे हैं, जबकि रोडवेज स्टेशन पर भी वोल्वो बसों के लिए यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वोल्वो बसों के लिए यात्री नहीं मिलने के चलते कई रूटों पर संचालन बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन रूटों पर 15 से अधिक यात्री मिल रहे हैं उन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. पहले से ही घाटे में चल रहा परिवहन निगम को कोरोना लॉकडाउन में भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details