रामनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में इस कोरोनाकाल में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की वालेंटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स की टीम की वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ आम जनमानस की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है. टीम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वालेंटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया गया है. जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों सम्मिलित हैं. इन टीमों द्वारा जिन क्षेत्रों में लगातार वन्यजीवों आदि का आवागमन होता है. उन क्षेत्रों में ग्रामीणों को जाने से रोका जाता है. साथ ही क्षेत्र के लिए कोर्बेट प्रशासन की तरफ से मिलने वाले लाभ से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जाता है. कॉर्बेट पार्क की ये टीम अब जनमानस की सुरक्षा में भी उतर आई है. टीम की ओर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में सामाजिक व राजनीतिक दलों का सहयोग से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है.