हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल के दूरस्थ क्षेत्र मलुवा ताल गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिमारी से जूझ रहे गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए स्थानीय युवक डोली में बैठाकर उबड़-खाबड़ रास्ते पार जद्दोजहद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद 5 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद 108 सेवा की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद से सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किये जा रहे दावों की हवा निकलती नजर आ रही है.
बता दें कि नैनीताल जिले के भीमताल से महज 22 किलोमीटर दूर स्थित मलुवा ताल गांव में आजादी के 73 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंची है. जिसके चलते इस गांव के बीमार व्यक्तियों को डोली के सहारे गांव से 5 किलोमीटर दूर मौजूद सड़क तक ले जाया जाता है. बताया जा रहा है कि मलुवा ताल कि लोग पिछले कई दशक से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.