हल्द्वानी:सत्ता की हनक क्या होती है. इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले में देखने को मिला है. यहां एक दर्जाधारी राज्य मंत्री के पति का मल्लीताल थाने के एसएचओ से सिर्फ इस बात पर विवाद हो गया कि उसने उन्हें गलत साइड में कार खड़ी करने से रोका. इतना ही नहीं मंत्री के पति ने एसएचओ की शिकायत मंत्री से की, जिसके बाद एसएचओ का ट्रांसफर हो गया. इस विवाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला चार दिन पुराना है. दर्जाधारी राज्य मंत्री रेनू अधिकारी (कुमाऊं मंडल विकास निगम की उपाध्यक्ष) के पति किसी काम से नैनीताल गए थे. इस दौरान वो उन्होंने गाड़ी रॉन्ग साइड ले जाने लगे. तभी उन्हें मल्लीताल थाने के एसएचओ राहुल राठी ने उन्हें रोक दिया. सत्ता के नशे में चूर मंत्री के पति को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने एसएचओ बहस करनी शुरू की दी.
पढ़ें- रुड़की: भाकियू ने बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों का किया घेराव