हल्द्वानी: प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिल रहीं हैं. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है. लेकिन नामांकन के साथ ही प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी संपत्तियों पर बैनर पोस्टर लगाकर आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नामांकन के साथ ही चुनावी शोर भी तेज हो चुका है. प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी होर्डिंग बैनर के माध्यम से पूरा गांव को पाट दिया है. प्रत्याशी ने प्रचार करने के लिए सरकारी संपत्ति भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जिससे निर्वाचन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.