कालाढूंगी: प्रदेश में भले ही पुलिस नशे को रोकने के लाख दावे करती हो, लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसके चलते कालाढूंगी क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं और पुरुषों ने नशे के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
कालाढूंगी क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं ने तहसील पहुंचकर नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया. गांव गुलजारपुर रामसिंह, पूरनपुर और देवीपुरा के दर्जनों पुरुष और महिलाओं ने नशे और कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना हैं कि कुछ बाहरी लोग कच्ची शराब लाकर गांवों में बेच रहे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. साथ ही चरस और स्मैक की तस्करी से युवा पीढ़ी नशे में बर्बाद हो रही है. वहीं, ग्रामीणों ने कालाढूंगी पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.