उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट से सटे जस्सागांजा गांव में शावकों संग घूमती दिखी मादा गुलदार - रामनगर में गुलदार का आतंक

गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में डर फैल गया है. हालांकि वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

Leopard in Ramnagar
गुलदार की दस्तक

By

Published : Jan 26, 2021, 7:13 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के जस्सागाजा क्षेत्र में मादा गुलदार की दस्तक से दशहत फैल गई है. मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब मादा गुलदार के साथ दो शावक जस्सागांजा क्षेत्र के रिहायशी इलाके में देखे गए हैं.

गुलदार की दस्तक

ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार सुबह को उन्होंने जस्सागांजा क्षेत्र में मादा गुलदार के साथ दो शावकों को चलहकदमी करते हुए देखा था. गुलदार और दो शावकों की दस्तक से ग्रामीण डरे हुए हैं. उन्होंने इसकी सूचना वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अधिकारियों को दी.

पढ़ें-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते

जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और इलाके में गश्त करनी शुरू कर दी. इस मामले में वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने कहा कि आबादी क्षेत्र में गुलदार और उसके दो शावक को देखे गये हैं. वन विभाग की टीम गुलदार व उनके शावकों पर लगातार नजर रख रही है. गुलदार आबादी से हटकर पास के खेत में घुस गया है. इसी वजह से वहां गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वह अंधेरे में घरों से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details