रामनगर: कोरोना वायरस को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इसी क्रम में रामनगर क्षेत्र के पूर्व विधायक और प्रयास सेवा संस्था, वन ग्राम क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव का कार्य कर रही है. साथ ही संस्था द्वारा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है. वहीं, अभीतक संस्था द्वारा गरीबों और जरुरतमंद लोगों को 35 हजार मास्क और 50 कुंतल राशन वितरित किया जा चुका है. इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत रावत ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.
शुक्रवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत और प्रयास सेवा संस्था की ओर से न ग्राम रामपुर, टोनिया और पाटकोट में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य किया गया. वहीं, इस मौके पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी अपील की गई.