काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र करनपुर गांव (Kashipur Karanpur Tiger Terror) में बाघ का आतंक बना हुआ है. बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. लगातार बाघ दिखाई देने से लोग दहशत में हैं. रात के अंधेरे में बाघ चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वहीं बाघ दिखने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
दरअसल, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में पिछले कुछ समय से बाघ की दस्तक बनी हुई है. जिसके चलते ग्रामीण घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं और गांव में सन्नाटा पसर हुआ है.बीते दिन एक राइसमिल के अंदर बाघ की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं बाघ कुत्तों पर हमला करते दिख रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में बाघ लगातार दिख रहा है. इतना ही नहीं वन विभाग (Kashipur Forest Department) को सूचना देने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.