उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, नशेड़ियों को सिखाया सबक, पुलिस बेखबर - नशा तस्कर

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वालों पर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोग टोली बनाकर नशेड़ियों की धरपकड़ कर रहे हैं. जबकि, पुलिस इस तरह के मामलों के इनकार कर रही है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 21, 2019, 12:11 PM IST

हल्द्वानी: जनपद में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में अब पुलिस से त्रस्त होकर लोगों ने नशे के खिलाफ खुद ही मोर्चा खोला दिया है. स्थानीय लोग टोली बनाकर नशेड़ियों की धरपकड़ में लगे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं.

स्मैक के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा

दरअसल, हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में इनदिनों स्मैक, चरस और अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. स्मैक के गिरफ्त में युवा लगातार बर्बाद हो रहे हैं. वहीं, नशे के लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में नशेड़ियों और नशा तस्करों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. महिलाएं और पुरुष 20- 20 लोगों की टोलियां बनाकर आसपास घूम रहे हैं और नशेड़ियों को सबक सिखा रहे हैं.

पढ़ें- किसानों की अनदेखी कर रही सरकार, योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

1वहीं, इस पूरे मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आरोपियों को जेल भी भेजा जाता है. अगर ग्रामीण क्षेत्र में नशे का कारोबार की जानकारी मिलती है तो वह सूचना पुलिस को दें और पुलिस कार्रवाई करेगी. लेकिन लोगों द्वारा कानून व्यवस्था हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है. न ही कोई ऐसा मामला अभी तक संज्ञान में आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details