उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका, जांच की मांग

रामनगर के कानियां नई बस्ती के लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर विनोद की हत्या का शक जताया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर रहे एएसआई भुवनचंद्र मासीवाल को मामले की जानकारी दी है. दूसरे मामले में रामनगर पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jul 3, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 7:41 PM IST

रामनगर:7 मई 2022 को कानियां नई बस्ती के विनोद चंद्र का शव गांव के पास गदेरे में बरामद हुआ था. अब कानियां नई बस्ती गांव के लोगों ने बड़ा खुलासा करते हुए गांव के एक व्यक्ति पर विनोद की हत्या का शक जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह व्यक्ति वर्षों से शराब पीकर गांव में गुजरते समय गंदी-गंदी गालियां देता है.

ग्रामीमों के मुताबिक, बीते रोज भी रात में वह व्यक्ति शराब में धुत होकर गाली-गलौज करने लगा और कहने लगा कि उसने एक को चादर ओढ़ाकर घाट पहुंचा दिया है और अब और लोगों की बारी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह व्यक्ति कह रहा था कि एक-एक करके और भी कई सारे लोगों को घाट पहुंचा देगा.

लोगों ने गांव के व्यक्ति पर जताया विनोद चंद्र की हत्या का शक

ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से विनोद के शरीर पर एवं शरीर सिर में गहरे घाव थे, जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई थी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को पहले भी अवगत कराया गया था कि एक व्यक्ति अवैध शराब का धंधा चला रहा है और उसी पर इस वारदात का शक था.

ग्रामीणों ने पुलिस से व्यक्ति के द्वारा कही गई बातों का संज्ञान लेते हुए जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है. घटना की विवेचना कर रहे एसएसआई भुवनचंद्र मासीवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार: शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

6 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:रामनगर कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शक्ति नगर क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार नई बस्ती के मोनू और गर्जिया मंदिर के समीप रहने वाले अर्जुन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details