उत्तराखंड

uttarakhand

सितावनी जोन में पाबंदियों को हटाए जाने के विरोध में ग्रामीण, तालाबंदी की चेतावनी

By

Published : Dec 3, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 5:01 PM IST

रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) ग्रामीणों ने लिमिटेशन हटाने का विरोध करते हुए डीएफओ कुंदन कुमार को ज्ञापन(Memorandum submitted to DFO Kundan Kumar) सौंपा. साथ ही ग्रामीणों ने टेड़ा गेट पर तालाबंदी करने की भी चेतावनी (Warning of lockout at Teda Gate) दी है.

Etv Bharat
सितावनी जोन में लिमिटेशन को बढ़ाये जाने के विरोध में ग्रामीण

रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सितावनी पर्यटन जोन में लिमिटेशन हटाने को लेकर कॉर्बेट वेलफेयर एसोसिएशन का धरना चल रहा है. लिमिटेशन को हटाए जाने के विरोध में आज पाटकोट, भलोंन, अमगड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध में टेड़ा गेट बंद करने की चेतावनी दी है.

बता दें रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सितावनी पर्यटन ज़ोन (Limitation in Sitawani Tourism Zone) में वन विभाग द्वारा पिछले माह में जिप्सियों की लिमिटेशन कर दी थी. जिस क्रम में 100 जिप्सियां सुबह की पाली और 100 जिप्सियां शाम की पाली में दो अलग अलग जगह से पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाती हैं. इस लिमिटेशन को हटाने को लेकर जहां एक तरफ कॉर्बेट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग धरने पर बैठे हैं, उनका कहना है कि पीडब्लूडी की रोड पर भ्रमण की अनुमति दी जाए.

सितावनी जोन में पाबंदियों को हटाए जाने के विरोध में ग्रामीण.

पढे़ं-विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन

आज पाटकोट,भलोंन,अमगड़ी आदि के ग्रामीणों ने लिमिटेशन हटाने का विरोध करते हुए डीएफओ कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान मनमोहन पाठक ने कहा रामनगर पाटकोट मोटर मार्ग पर पर्यटन के नाम पर जिप्सियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशान किया जाता है. उक्त मोटर मार्ग पर लगभग 15 से 18 ग्राम सभाओं के लोगों की आवाजाही है. ग्राम प्रधान ने कहा प्रतिदिन 150 से 200 जिप्सियां जब उक्त मार्ग पर पर्यटकों को पर्यटन के नाम पर जिप्सी चालकों द्वारा घुमाया जाता है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है.

पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्याकांड: VIP के नाम का खुलासे पर अड़ी कांग्रेस, राजभवन के बाहर आक्रोश प्रदर्शन

कई बार स्थानीय ग्रामीणों से जिप्सी चालकों की कहासुनी भी हो जाती है. ग्रामीणों ने कहा विभाग से अनुरोध है कि उक्त मार्ग पर सीमित संख्या में ही जिप्सियों को भेजा जाए. उन्होंने कहा अगर विभाग द्वारा संख्या बढ़ाई गयी तो उग्र आंदोलन करते हुए टेड़ा गेट पर तालाबंदी करते हुए रामनगर पाटकोट मार्ग को पूर्णतः बन्द कर दिया जाएगा. मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने कहा ग्रामीणों का ज्ञापन ले लिया गया है और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details