उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने रुकवाया सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, गुणवत्ता पर उठाए सवाल - कालाढूंगी न्यूज

ग्रामीणों ने सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Kaladhungi News
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 21, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 2:23 PM IST

कालाढूंगी: विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के राजस्व ग्राम बैलपड़ाव की पत्तापानी ग्राम सभा में विधायक निधि से सीसी मार्ग बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कालाढूंगी विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मामले की शिकायत की है.

सीसी मार्ग का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने बताया कि बजट कम होने के कारण मार्ग बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कालाढूंगी के बैलपड़ाव के सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह रौतेला ने बताया कि बैलपड़ाव में हो रहे सीसी मार्ग निर्माण में लापरवाही की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने जानकी सेतु का किया उद्घाटन, तीन जिलों को मिलेगा फायदा

ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा जाता, तब तक कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details