कालाढूंगी: विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के राजस्व ग्राम बैलपड़ाव की पत्तापानी ग्राम सभा में विधायक निधि से सीसी मार्ग बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कालाढूंगी विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मामले की शिकायत की है.
सीसी मार्ग का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने बताया कि बजट कम होने के कारण मार्ग बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कालाढूंगी के बैलपड़ाव के सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह रौतेला ने बताया कि बैलपड़ाव में हो रहे सीसी मार्ग निर्माण में लापरवाही की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.