उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें - बेतालघाट ब्लॉक

नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक में बदहाल शहीद बलवंत सिंह मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर और खनन के वाहन की वजह से मार्ग जर्जर हो गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को बेतालघाट से शहर की तरफ आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Etv Bharat
बदहाल शहीद बलवंत सिंह मार्ग

By

Published : Nov 13, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:06 AM IST

नैनीताल: बेतालघाट ब्लॉक में शहीद बलवंत सिंह सड़क के पुनर्निर्माण का ग्रामीण लंबे समय से बाट जोह रहे हैं, लेकिन सड़क पुनर्निर्माण में हो रही देरी से अब क्षेत्रवासियों में आक्रोश दिखने लगा है. सड़क पुनर्निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को बेतालघाट से शहर की तरफ आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का डामरीकरण और पुनर्निर्माण किया जाए.

बदहाल शहीद बलवंत सिंह मार्ग

धरने पर बैठी क्षेत्रीय निवासी हेमा देवी ने कहा कि गांव के बीचों-बीच नियमों को ताक में रखते हुए स्टोन क्रशर और खनन का काम शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते गांव की सड़क बदहाल स्थिति में पहुंची है. अगर ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर आवाज उठाते हैं तो, खनन कारोबारी ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हैं.
ये भी पढ़ें:मंगलौर में मकान की छत पर रखी पुराल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

हेमा ने कहा गांव की सड़क में चलने वाले खनन के बड़े-बड़े डंपरों से सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. जिसे सही कराने के लिए उन्होंने कई बार शासन स्तर पर पत्राचार किया, लेकिन आज तक उनकी शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं किया गया. जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही उनके गांव की सड़क को ठीक नहीं किया गया तो, सभी लोग उग्र आंदोलन करने या हाईकोर्ट की शरण में जाने को मजबूर होंगे.

मामले में एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. शासन स्तर से बजट स्वीकृत होते ही क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details