हल्द्वानी: गोरापड़ाव के हरिपुर शिवदत्त गांव में लोगों ने आसाराम बापू के निर्माणाधीन आश्रम का विरोध किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे किसी भी कीमत पर अपने गांव में आसाराम बापू का आश्रम नहीं बनने देंगे. ग्रामीणों ने निर्माणाधीन आश्रम के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
आसाराम बापू के आश्रम का लोगों ने किया विरोध. हल्द्वानी से महज 6 किलोमीटर दूर गोरापड़ाव के हरिपुर शिवदत्त गांव में आसाराम बापू का एक अनुयायी करीब 1 बीघा भूमि में उनके आश्रम का निर्माण करावा रहा है. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने आश्रम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पढ़ें-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कुंभ एसओपी पर जताई नाराजगी
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आसाराम बापू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति नाबालिग से बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में जेल में बंद है, उसका आश्रम यहां नहीं बनने दिया जाएगा. आसाराम बापू का आश्रम खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा. उनकी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रह पाएंगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जिला प्रशासन इस आश्रम पर रोक नहीं लगाता है तो चार अप्रैल से हल्द्वानी में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.