उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुल और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - haldwani latest news

पुष्प पार्क में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Haldwani
पुल और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद

By

Published : Aug 13, 2021, 2:14 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के नकायल गांव के ग्रामीण पुल और सड़क की मांग को लेकर लामबंद हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके गांव में स्कूल और सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वह पुष्प पार्क में धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने 15 अगस्त से आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में के बहिष्कार की भी चेतावनी है.

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नकायल गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अभी तक सूखी नदी पर नहीं पुल बन पाया है, न ही गांव सड़क से जुड़ पाया है. साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पुल का शिलान्यास भी किया, लेकिन 8 साल में पुल के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है.

पुल और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद.

पढ़ें-इस वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो चकराता चले आइए, ये है वजह

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार या उसके नुमाइंदे धरना स्थल पर आकर ग्रामीणों को लिखित आश्वासन नहीं देंगे, वो धरना समाप्त नहीं करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने 15 अगस्त से आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में के बहिष्कार के साथ ही आत्मदाह की भी चेतावनी है. ग्रामीणों ने कहा कि वो पिछले कई सालों से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार और उसके नुमाइंदे केवल आश्वासन दे रहे हैं. ऐसे में अब बिना लिखित आश्वासन के धरना समाप्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details