हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के नकायल गांव के ग्रामीण पुल और सड़क की मांग को लेकर लामबंद हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनके गांव में स्कूल और सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वह पुष्प पार्क में धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने 15 अगस्त से आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में के बहिष्कार की भी चेतावनी है.
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नकायल गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अभी तक सूखी नदी पर नहीं पुल बन पाया है, न ही गांव सड़क से जुड़ पाया है. साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पुल का शिलान्यास भी किया, लेकिन 8 साल में पुल के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है.