रामनगर:वन्यजीव के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आज कॉर्बेट मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने और घायल अंकित का इलाज करने की मांग उठाई है. बता दें कि, पिछले 10 दिनों के अंदर वन्यजीव के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद अब सभी ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है.
ढेला और झिरना पर्यटन जोन बंद कर चुके सैलानी:ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर पूर्व में 2 बार कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला और झिरना पर्यटन जोन को बंद कर पर्यटकों की आवाजाही रोक दी थी. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 21 दिसंबर को कॉर्बेट मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया था. इसको लेकर आज ग्रामीणों ने सीटीआर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि बाघ द्वारा उनके पालतू मवेशियों को भी शिकार बनाया जा रहा है. लगातार बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर अब मैदानी इलाकों में लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मुख्य सचिव द्वारा घायलों का उपचार सरकार की ओर से कराए जाने का आदेश दिया गया था.
ग्रामीणों ने मुआवजा देने की उठाई मांग:ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों 32 वर्षीय अनीता देवी को बाघ ने अपना निवाला बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही अंकित नाम के युवक पर भी बाघ ने हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्होंने बताया कि घायल अंकित का उपचार अस्पताल में चल रहा है. जिससे उसके परिजनों ने अपना जेवर भी गिरवी रख दिया है. ऐसे में उसके उपचार के लिए 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.
मंगलवार को युवती पर हुआ था हमला: बता दें कि, बीते रोज मंगलवार को तांडा निवासी युवती निकिता शर्मा की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी. निकिता शर्मा (पुत्री विपिन चंद्र शर्मा) शाम के समय खेत में चारा काट रही थी तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक निकिता पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया. लड़की के चिल्लाने के बाद लोगों ने शोर मचाया तब गुलदार शव को छोड़कर जंगल की ओर भागा. युवती का शव घर से दो किमी दूर से बरामद किया गया.