उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

हल्दूचौड़ इलाके में ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने साफ किया है कि जब तक आबादी वाले इलाके से स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट को नहीं हटाया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा.

haldwani news
haldwani news

By

Published : Jun 11, 2020, 2:24 PM IST

हल्द्वानी:हल्दूचौड़ इलाके में ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने का विरोध किया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने खनन कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए मानकों को ताक पर रखकर आबादी वाले इलाके में स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की अनुमति दी है.

पढ़ें-कोटद्वार: नगर निगम पर लगा घटिया निर्माण का आरोप, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने की शिकायत

जयराम गांव के लोगों का आरोप है कि इस स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट से न सिर्फ आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा, बल्कि इलाके का माहौल भी खराब होगा. क्योंकि स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट से आबादी वाले इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही होगी, जिससे सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाएगा. इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.

वहीं, विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंंची और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने साफ किया है कि जबतक आबादी वाले क्षेत्र से निर्माणाधीन स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट नहीं हटेगा वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details