रामनगर: उदयपुरी बंदोबस्ती ग्राम में लग रहे स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांटों का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि स्टोन क्रशर संचालक घर आकर उन्हें धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
बता दें कि रामनगर क्षेत्र में स्टोन क्रशर लगाने को लेकर कई जगहों पर शासन ने स्वीकृति दी है. वहीं, रामनगर में अब जगह-जगह ग्रामीण स्टोन क्रशरों का विरोध कर रहे हैं. रामनगर के जस्सागांजा के बाद अब ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांटों का का विरोध किया.
ग्रामीणों ने कहा कि उदयपुरी बंदोबस्ती में निर्माण स्टोन क्रशर इंडस्ट्रीज देवराज और प्रेमचंद्र की भूमि पर किया जा रहा है, जो आबादी क्षेत्र के बीचों-बीच है. ग्रामीणों ने कहा जिस स्थान पर स्टोन क्रशर प्लांट निर्माण किया जा रहा है, वहां पर बरसाती पानी का बहाव भी होता है. जिससे कृषि और भवन जलमग्न हो जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कृषि ग्रामवासियों की जीविका का एकमात्र साधन है. स्टोन क्रशर संचालित होने से कृषि भूमि पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगी.