हल्द्वानीः नगर गौलापार क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के विरोध में हजारों ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन किया. यह जुलूस शहीद पार्क से शुरू होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पीएमएवाई को बंद करने की मांग की है.
बता दें कि शनिवार को भारी तादात में गौलापार के बाशिदें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें कहा गया है कि गौलापार का पूरा क्षेत्र कृषि आधारित हैं और यहां पर बड़े पैमाने पर खेती की जाती है.