रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुल रही है. इसके विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को शांत कराया. लोगों का आक्रोश देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पीरूमदारा गांव में शराब की दुकान खुलने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. दरअसल, रामनगर के पीरूमदारा गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने जा रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा रोष है. विरोध में गांव वासियों ने जमकर हंगामा किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोषित लोगों की मांग है कि शराब की दुकान गांव में ना खोल कर कहीं और खोली जाए. उधर सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नाबालिग की तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल
आक्रोषित लोगों का कहना है कि जिस क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा रही है, वहां से लगभग 110 मीटर की दूरी पर प्राइमरी और जूनियर इंटरमीडिएट पड़ते हैं. पास में ही मंदिर भी है. इस मामले में ग्राम प्रधान विमला देवी का कहना है कि इलाके में महिलाओं और ग्रामीणों का आना-जाना रहता है. ऐसे में यहां पर शराब की दुकान खुलने से अराजकता का माहौल पैदा होगा. साथ ही महिलाओं और बच्चों का निकलना दूभर हो जाएगा. वहीं, असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहेगा.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 2015 के 'आईओपी' में किए थे अहम बदलाव
ग्राम प्रधान विमला देवी ने कहा कि शराब की दुकान खुलने के बाद युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ेगा. बच्चे नशे के दलदल में फंसते चले जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार और प्रशासन शराब की दुकान को यहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट नहीं करता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.