रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि समतलीकरण के नाम पर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. हालांकि मामला बढ़ने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों का आरोप है कि रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में खेतों का समतलीकरण करने के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है. इसी को लेकर उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग है कि अवैध खनन को तत्काल बंद किया जाए.
पढ़ें-हल्द्वानी में वकीलों से मारपीट के आरोप में चार गिरफ्तार, खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद