उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: ईको सेंसिटिव जोन से खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, झिरना गेट को किया बंद - ढेला गांव ग्रामीणों का विरोध

रामनगर के ढेला वन चौकी में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह ही झिरना गेट बंद कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पार्क प्रशासन ने हक हकूक छिनने के लिए गांव को ईको सेंसिटिव जोन में शामिल किया है.

eco sensitive zone

By

Published : Nov 24, 2019, 8:55 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट पार्क के ढेला गांव को ईको सेंसिटिव जोन से बाहर नहीं करने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्बेट पार्क का झिरना जोन बंद कर दिया. जिससे कॉर्बेट में जानवरों का दीदार करने के पहुंचे पर्यटकों को मायूस होना पड़ा. पर्यटकों ने कॉर्बेट प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया.

रविवार को ढेला वन चौकी में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह ही झिरना गेट बंद कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पार्क प्रशासन ने हक हकूक छिनने के लिए गांव को ईको सेंसिटिव जोन में शामिल किया है. बीते कई सालों से गांव में निवास कर रहे लोगों को पार्क प्रशासन घर छोड़ने को मजबूर कर रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने पार्क का झिरना जोन बंद कर दिया है.

ग्रामीणों ने झिरना जोन किया बंद.

ये भी पढ़ेंः'चैता की चैत्वाली' गाने पर विधायक का कपड़ा फाड़ डांस, देखें VIDEO

कॉर्बेट और स्थानीय प्रशासन के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी 27 नवंबर को वनमंत्री से बातचीत की जाएगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना 27 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है. रामनगर के उप जिलाधिकारी हर गिरी गोस्वामी ने बताया कि वन मंत्रालय से बात करने के बाद ही स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा. आगामी 27 तारीख तक वन मंत्री से वार्तालाप होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

उधर, कॉर्बेट पार्क के झिरना गेट बंद होने से सुबह से ही पर्यटक मायूस दिखे. पर्यटकों ने कहा कि वीकेंड पर वे कॉर्बेट में जानवरों का दीदार करने के लिए आए हुए थे, लेकिन ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया. ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details