हल्द्वानी: बढ़े हुए सर्किल रेट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हल्द्वानी के लोगों ने सर्किल रेट को खत्म करने के विरोध में जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
हल्द्वानी में लोगों का प्रदर्शन. यह भी पढे़:उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता पर बोले प्रीतम सिंह- मुख्यमंत्री बदलना भाजपा का अंदरुनी मामला
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक सुर में प्राधिकरण और बढ़े हुए सर्किल रेट का विरोध किया. साथ ही मेयर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बढ़े हुए सर्किल रेट की वजह से आम आदमी का जमीन खरीद कर घर बनाने का सपना चूर-चूर होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में ही 3 गुना सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं, जिससे आम आदमी परेशान है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने जल्द सर्किल रेट नहीं खत्म होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.