नैनीताल: नैनीताल के सोनापानी क्षेत्र में फिर से बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही है. जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग करीब 14 दिन तक सोनापानी समेत अल्मोड़ा के कई क्षेत्रों में होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी सोनापानी पहुंचेंगे. वहीं स्थानीय लोग फिल्म शूटिंग का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा नहीं लाया बारात, पढ़िए फिर क्या हुआ
इन दिनों उत्तराखंड में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी के फिल्म की शूटिंग चल रही है और फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी में होनी थी. लेकिन शूटिंग से पहले ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान फिल्म की टीम के कुछ लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के गांव में घूम रहे हैं. जिस वजह से गांव में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है, लिहाजा शूटिंग को बंद किया जाए. स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म शूटिंग टीम के लिए करीब 100 लोग पहुंचे हैं जो सोनापानी, सतोली, सतखोल, शीतला ग्राम पंचायत के होटलों में रुके हैं और यह सभी लोग बेरोकटोक गांव में घूम रहे हैं. जिस वजह से स्थानीय ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.