उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवीधुरा-बसानी सड़क की हालत खराब, विरोध में ग्रामीणों ने की धान की रोपाई - नैनीताल न्यूज

देवीधुरा-बसानी सड़क की हालात बहुत खराब हो चुकी है. बरसात के कारण ये पूरी सड़क किचड़ में तब्दील हो चुकी है. खेत और सड़क में कोई अंतर नहीं दिख रहा है. इसीलिए गुरुवार को ग्रामीणों ने अपना विरोध जताने के लिए सड़क पर धान की रोपाई की.

nainital
nainital

By

Published : Aug 26, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:32 PM IST

नैनीताल: कहा जाता है सड़कें विकास का आइना होती है. बिना इनके किसी इलाके का विकास संभव नहीं है. बावजूद इसके पिछले 9 सालों से देवीधुरा-बसानी मोटर मार्ग अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है. यहां तक की अब तो लोगों की उम्मीद भी टूटने लगी है कि देवीधुरा-बसानी मोटर मार्ग का कभी उद्धार हो पाएगा.

नैनीताल जिले में पड़ने वाला देवीधुरा-बसानी मोटर मार्ग पिछले 9 सालों से खस्ताहाल है. अब स्थिति ये हो गई है कि इस मार्ग पर गाड़ी से चलना तो दूर की बात है, पैदल भी नहीं चल सकता है. गांव के मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ भर हुआ है. इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

विरोध में ग्रामीणों ने की धान की रोपाई

बरसात में हालात और भी खराब हो जाते है. ग्रामीण कई बार प्रशासन और सरकार से इस मार्ग को बनाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन किसी ने भी इन ग्रामीणों की सुध नहीं ली. गुरुवार को ग्रामीणों ने सरकार पर अपनी बात पहुंचाने के लिए विरोध के रूप में सड़कों पर धान की रोपाई की. ताकि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान इस और जाए और इस सड़क के साथ उनके भी दिन बहुरे.

पढ़ें- उफनते नाले में फंसी कार, अंदर बैठे लोगों की अटकीं सांसें

धान रोपाई कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर डामरीकरण न होने की वजह से बरसात के दौरान जगह-जगह कीचड़ भर जाता है. इस वजह से रोजाना लोगों को नैनीताल और हल्द्वानी जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल लाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस वजह से ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से गांव की सड़क में डामरीकरण करने की आवाज उठा चुके है, लेकिन आज तक उनकी किसी ने नहीं सुनी. अब ग्रामीणों ने राज्य सरकार समेत प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द उनकी गांव की सड़क का डामरीकरण किया जाए, नहीं तो जिला मुख्यालय पर ग्रामीण प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details