रामनगरःतराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के धनपुर गांव में गुलदार के आने से ग्रामीण खौफजदा हैं. देर रात गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया है. इसके बाद से लोगों में डर का माहौल है.
बता दें कि दो दिन पहले गुलदार ने धनपुर गांव में एक कुत्ते पर हमला किया था. सीसीटीवी में कैद इस घटना में दूसरे कुत्ते के आ जाने पर गुलदार उस कुत्ते को छोड़कर भागा था. बीती देर रात भी गुलदार एक गौशाला की छत फाड़कर कुत्ते को ले गया. इससे गांव में दहशत का माहौल है.