नैनीताल: खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रेशर का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्टोन क्रशर के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. नैनीताल के खैरना के खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रशर का अब स्थानीय लोग विरोध करने लगे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने स्टोन क्रशर निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया. स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर मालिक ने ग्रामीणों की नाप भूमि को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया है.
इसके साथ ही जिस स्थान पर स्टोन क्रशर का निर्माण किया जा रहा है, उसके ठीक ऊपर गांव और स्कूल है. जिससे आने वाले समय में गांव और स्कूल पर खतरा मंडराएगा. लिहाजा जल्द से जल्द स्टोन क्रशर के निर्माण पर रोक लगाई जाए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण के विरोध में उन्होंने कई बार अपना प्रत्यावेदन जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तक भेजा. लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.