उत्तराखंड

uttarakhand

शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ये है पूरा मामला

By

Published : Oct 25, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 3:04 PM IST

रामनगर के शिवनाथपुर में दबंगों द्वारा ग्रामीणों की खड़ी फसल को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट कर दिया था. उसी को लेकर शिवनाथपुर ग्रामीणों ने तहसीलदार और उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

shivnathpur villagers
सौंपा ज्ञापन

रामनगर:बीते दिनशिवनाथपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. बीते दिन रामनगर के शिवनाथपुर में दबंगों द्वारा ग्रामीणों की खड़ी फसल को ट्रैक्टरों के माध्यम से नष्ट कर दिया था. उसी को लेकर शिवनाथपुर ग्रामीणों ने तहसीलदार और उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

बीते दिनों शिवनाथपुर के गिरी समाज के लोगों की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया था. जिसमें ग्रामीणों की खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई थी. साथ ही दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई थी. उसी को लेकर रामनगर के शिवनाथपुर गांव के ग्रामीणों ने रामनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा, नुकसान की भरपाई और दबंगई करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि, पुरानी बस्ती मालधन शिवनाथपुर में कुछ परिवार 1990 से वन विभाग की भूमि पर अपने परिवार के साथ रह रहे है. 2 दिन पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही गांव की कविता देवी और जयंती देवी की धान और तिल की खड़ी फसल को गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से रौंद डाला था. पीड़ित का कहना है कि उनका परिवार भूखे मरने की कगार पर हैं और उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो पा रही है.

पढ़ें:दबंगों ने खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोतकर की बर्बाद, महिलाओं ने किया पुरजोर विरोध

नायब तहसीलदार वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details