नैनीताल: हरतोला गांव में उत्तराखंड बनने के बाद भी सड़क नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने आपस में सहयोग कर चार किलोमीटर लंबी सड़क बनाई. गांव तक दो किलोमीटर सड़क पहुंचनी बाकी है.
नैनीताल जिले के दूरस्थ गांव हरतोला के ग्रामीण सालों से अपने गांव तक सड़क आने की राह देख रहे हैं. गांव में सड़क ना होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण भोपाल सिंह ने कहा है कि उन्होंने सरकार से गांव में सड़क बनाने की मांग कई बार की, लेकिन सरकार द्वारा आज तक उनकी मांग ध्यान नहीं दिया गया.
हरतोला के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से गांव तक पहुंचाई सड़क ये भी पढ़ें: भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल-1 में ISRO की मदद करेगा उत्तराखंड का ARIES
उन्होंने कहा कि गांव में फलों का उत्पादन होता है, लेकिन सड़क ना होने के कारण फलों को मंडी तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं स्थानीय चंद्र बिष्ट ने कहा कि गर्भवती महिला को प्रसव के समय अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कतें आती हैं. ग्रामीण गर्भवती महिला और बीमार को डोली के सहारे सड़क तक लाते हैं. गांव में सड़क नहीं पहुंचने पर गांव वालों ने आपसी सहयोग से चार किलोमीटर सड़क बनाई है. बाकी बची सड़क का काम ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है.