रामनगर:नैनीताल जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने देर से पहुंचे नैनीताल सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बेतालघाट के ग्रामीण के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों ने अजय भट्ट के सामने जमकर भड़ास निकाली. गांव वालों का गुस्सा देखकर अजय भट्ट ने भी चुप्पी साध ली.
बता दें, बेतालघाट क्षेत्र में पिछले 4 माह से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बेतालघाट के ग्रामीण पानी की किल्लत को लेकर कई समय से संघर्ष कर रहे हैं.