उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव में खुले अवैध पोल्ट्री फार्म से फैल रही गंदगी, ग्रामीण परेशान - कालाढूंगी हिंदी समाचार

कालाढूंगी के पूरनपुर स्थित चकलुआ गांव में पोल्ट्री फार्म के मालिक द्वारा काफी गंदगी फैलाई जा रही है. जिसके संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

kaladhungi
पूरनपुर गांव में अवैध पोल्ट्री फॉर्म का निर्माण

By

Published : Mar 17, 2020, 5:12 PM IST

कालाढूंगी: जिले के चकलुवा स्थित पूरनपुर गांव के बीच में अवैध तरीके से पोल्ट्री फॉर्म बनवा लिए गए हैं, जिसकी गंदगी से गांव के लोग काफी परेशान हैं. वहीं, नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पोल्ट्री फॉर्म के मालिकों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

अवैध पोल्ट्री फॉर्म से ग्रामीण परेशान.

दरअसल कालाढूंगी के पूरनपुर स्थित चकलुआ गांव में पोल्ट्री फार्म के मालिक द्वारा काफी गंदगी फैलाई जा रही है. इसी सिलसिले में परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खौफ से यात्री रेल यात्रा से बना रहे दूरी, दिल्ली से देहरादून खाली आई शताब्दी

ग्रामीणों ने एसडीएम शुक्ल को बताया कि कमलुवागांजा हल्द्वानी के कुछ लोगों ने गांव में अवैध तरीके से पोल्ट्री फॉर्म बनावा लिया है और उनके द्वारा गांव में काफी कूड़ा-कचरा फैलाया जा रहा है, जिसकी दुर्गंध के चलते गांव में महामारी के फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द मौका मुआयना कर मामले उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details