उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: हाथियों ने रौंदी फसल, लोगों ने वन अधिकारियों को बनाया बंधक - Protest of Haldwani People

लालकुआं विधानसभा के बच्ची धर्मा गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव के कई किसानों की खड़ी फसल को रौंद डाली. जिसके बाद से ही लोगों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है.

Haldwani News
हाथियों ने फसल को रौंदा

By

Published : Sep 12, 2020, 4:54 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा के बच्ची धर्मा गांव में बीती रात 4 हाथियों ने गांव के कई किसानों की खड़ी फसल को रौंद डाली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि हर साल किसानों की फसल इसी तरह बर्बाद होती है, लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं.

गुस्साए लोगों ने वन अधिकारियों को बनाया बंधक.

किसानों ने क्षेत्रीय विधायक पर भी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्या की कई बार विधायक से गुहार लगाने के बाद भी हल नहीं निकल पाया. जहां से उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वन विभाग और जनता के चुने नुमाइंदों की उदासीनता का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. जिसे किसानों में खासा आक्रोश है.

पढ़ें-धर्मनगरी में लौट रही रौनक, जगी उम्मीद की किरण!

मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने धरना देना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों में काफी देर तक नोकझोंक भी होती रही. जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. इस दौरान वन कर्मियों ने कहा कि हाथियों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग प्रयासरत है. वहीं, फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details